आईटीआई के साथ 12th कैसे करे।

 






ITI विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले दो वर्षीय एवं एक वर्षीय कोर्सिज को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी एवं सैकण्डरी कक्षाओं के समकक्ष निम्न शर्तो अनुसार प्रदान कर दी गई है :


01 -दसवीं के पश्चात दो वर्षीय कोर्स को 10+2 की हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में से कोई एक भाषा उतीर्ण करने उपरान्त बोर्ड द्वारा संचालित 10+2 परीक्षा के समकक्ष मान्यता प्रदान कर दी गई है।

10TH+02 YEAR ITI=12TH( ELIGIBLE FOR 12TH EXAM)

02 इसी प्रकार कक्षा दसवीं के पश्चात्‌ एक वर्षीय कोर्स के आधार पर विभाग द्वारा एक वर्ष के APPRENTICESHIP  प्रमाण-पत्र को शामिल करते हुए 10+2 की हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में से कोई एक भाषा उतीर्ण करने उपरान्त बोर्ड द्वारा संचालित 10+2 परीक्षा के समकक्ष मान्यता प्रदान कर दी गई है।

10TH+1YEAR ITI + 1 YEAR APPRENTICE=12TH(ELIGIBLE FOR 12TH EXAM)

03 कक्षा आठवीं के आधार पर प्रवेश उपरान्त जिन कोर्सिज की समय अवधि दो वर्ष की है। ऐसे कोर्सिज को भी बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं (सैकेण्डरी) परीक्षा के समकक्ष मान्यता इस शर्त पर प्रदान कर दी गई है कि परीक्षार्थियों द्वारा ENGLISH   AND HINDI (दोनों विषय (सैकेण्डरी परीक्षा)) भाषाओं की परीक्षा जिस वर्ष अतिरिक्त विषय के तौर पर उतीर्ण कर लेंगे।

8TH+2YEAR ITI=10TH (ELIGIBLE FOR 10TH EXAM)

04 कक्षा आठवीं के आधार पर प्रवेश उपरान्त जिन कोर्सिज की समय अवधि एक वर्ष की है। कोर्स समाप्ति उपरान्त ऐसे प्रशिक्षुओं को एक वर्ष तक APPRENTICESHIP करवाई जाती है। ऐसे कोर्सिज को भी बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं (सैकेण्डरी) परीक्षा के समकक्ष मान्यता इस शर्त पर प्रदान कर दी गई है कि परीक्षार्थियों द्वारा ENGLISH AND HINDI (दोनों विषय (सैकेण्डरी परीक्षा)) भाषाओं की परीक्षा जिस वर्ष अतिरिक्त विषय के तौर पर उतीर्ण कर लेंगे।

8TH+1YEAR ITI+1YEAR APPRENTICE= 10TH (ELIGIBLE FOR 10TH EXAM)


उक्त वर्णित कोर्सिज को परीक्षार्थी द्वारा उत्तीर्ण करने एंव बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई शर्ते पूरी करने उपरान्त ही बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी /सैकण्डरी कक्षा के समकक्ष मान्यता होगी।

10TH/12TH के लिए FORM आईटीआई COMPLETTE होने के बाद भरे जायगे। 



   








Comments